केजरीवाल सरकार की सख्ती, तम्बाकू उत्पादों पर लगाई पाबंदी
नई दिल्ली : दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक साल के लिए सभी प्रकार के चबाए जाने वाले तंबाकू उत्पादों गुटका, पान मसाला, खैनी, जर्दा पर रोक लगा दी है। रोक खरीद, बिक्री और भंडारण पर भी लागू होगी. खाद्य सुरक्षा विभाग ने कल इसकी अधिसूचना जारी की।
इसके अलावा तम्बाकू के खुले उत्पादों को भी प्रतिबंध के दायरे में शामिल किया गया है. इस रोक को सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस की प्रवर्तन टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी छापेमारी भी करेंगे.
अधिकारियों के अनुसार सितंबर 2012 में ही सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत अधिसूचना आई थी. लेकिन, उसमें गुटखा शब्द का इस्तेमाल था. इसके बाद तकनीकी फायदा उठाते हुए विक्रेता अलग-अलग तरीकों से तंबाकू उत्पाद बेच रहे थे. लेकिन, अब इन पर पूरी तरह से रोक पर सरकार तत्पर है.